BPSC Teacher Syllabus 2023-नमस्कार दोस्तों अगर आप भी बीपीएससी एग्जाम में बैठने वाले हैं तो आप सभी अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है क्योंकि दोस्तों BPSC Teacher Syllabus 2023 न्यू पैटर्न 13 मई को जारी कर चुके हैं आप सभी इस वेबसाइट में एक क्लिक करके सिलेबस तथा एग्जाम पैटर्न की जानकारी वह डाउनलोड बहुत ही आसानी के साथ कर पाएंगे और साथ-साथ ही आप इसका नोटिफिकेशन भी डाउनलोड कर पाएंगे
दोस्तों मैं आप लोग को बता दूं अध्यापकों की नियुक्ति के लिए सभी विषयों की परीक्षा पर वस्तुनिष्ठ और बहु विकल्प होंगे जिसमें आप लोगों का नेगेटिव मार्किंग भी होंगे यानी प्रत्येक गलत आंसर पर आपका एक अंक की कटौती की जाएगी अभ्यर्यों के लिए जनरल प्रशासन विभाग द्वारा निर्धारित क्वालीफाइंग मार्क्स लाना भी अति आवश्यक है अन्यथा वह प्रतियोगिता से बाहर किए जाएंगे और मैं आप लोग को अधिक जानकारी के लिए बता दूं प्राथमिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 1.78 Lakhs शिक्षकों की नियुक्ति इस बार होनी है इसलिए आप सभी से विनती है कि आप सभी BPSC Teacher Syllabus 2023 एग्जाम पैटर्न से जुड़ी वह सभी महत्वपूर्ण जानकारी आप लोगों को इस लेख में बताया गया है जिससे आप सभी को बहुत ही आसानी हो और आप लोग किसी भी प्रकार का कोई समस्या का सामना न करना पढ़े
Read Also – IIBF Question And Answer Pdf 2023
BPSC Teacher Syllabus 2023 Overview
Name Of Organization | BPSC-Bihar Public Service Commission |
Post Name | BPSC Teacher Syllabus 2023 |
Number Of Vacancy | 1.78000+Posts |
Name Of Vacancy | Bihar Teacher |
Post type | Teacher Vacancy 2022 |
Application Start Date | 2022-2023 |
Application Last Date | Within 30 days |
Qualification Type | 10th 12th pass govt jobs / graduate govt jobs |
Official Website | https://bssc.bihar.gov.in/ |
BPSC Teacher Syllabus 2023 Official Notification 2023
Bihar BPSC Syllabus Official Notification 2023 Bihar State School Teacher (Appointment Transfer, Disciplinary Proceedings and Service Conditions Rules 2023) Bihar Public Service to recommend appointment to the post of “teacher” in primary school, secondary school and higher secondary schools The commission has been authorised.
Bihar BPSC Teacher Syllabus 2023 In the light of this, competitive examination will be organized by the commission, whose details of subject wise syllabus and structure of examination etc. have been released on the website of BPSC Commission. Soon online applications will be invited by publishing the advertisement and from time to time all information related to it will also be given through the website of BPSC Commission.
Bihar BPSC Syllabus Official Notification 2023 बिहार सरकार द्वारा बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति स्थानतरण, अनुशासनिक कार्यवाही एवं सेवाशर्त नियमावली 2023 के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में “अध्यापक” के पद पर नियुक्ति की अनुशंसा करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को प्राधिकृत किया गया है।
Bihar BPSC Teacher Syllabus 2023 इसके आलोक में आयोग द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसका विषयवार पाठ्यक्रम एवं परीक्षा की संरचना आदि का विवरण BPSC आयोग के वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। शीघ्र ही विज्ञापन का प्रकाशन कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे और समय-समय पर इससे संबंधित सभी सूचना BPSC आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी दी जाएगी।
Bihar Supertet Exam Syllabus 2023
Bihar Supertet Exam Syllabus 2023: The syllabus and exam pattern of the Supertet exam to be held for Bihar teacher reinstatement has been released by the Government of Bihar, in which some of the main things related to Bihar BPSC Teacher Syllabus 2023 are as follows:-There will be negative marking in the exam
It is mandatory for all the level of candidates to appear in two papers in the examination.
first paper
The first paper will be of 100 marks, in which English will be of 25 marks and Hindi will be of 75 marks.
The first paper exam will have to be given from primary teacher to secondary teacher.
To pass in the first paper, it is mandatory to score 30% marks.
second paper
For primary school teachers, there will be an examination of 150 marks, where questions will be asked from social studies only.
For secondary school teachers, the exam will be of 150 marks, where questions of 100 marks will be from their respective subjects and questions of 50 marks will be from social studies.
For higher secondary school teachers, the exam will be of 150 marks, where questions of 100 marks will be from their respective subjects and questions of 50 marks will be from social studies.
Bihar Supertet Exam Syllabus 2023 बिहार सरकार द्वारा बिहार शिक्षक बहाली हेतु होने वाली सुपरटेट परीक्षा के सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न जारी कर दिए गए हैं जिसमें Bihar BPSC Teacher Syllabus 2023 से संबंधित कुछ मुख्य बातें इस प्रकार से हैं:-
- परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी
- परीक्षा में सभी स्तर के अभ्यर्थियों के लिए दो पेपर की परीक्षा देना अनिवार्य है।
प्रथम पेपर - प्रथम पेपर 100 अंकों की होगी, जिसमें 25 अंक की अंग्रेजी और 75 अंक का हिंदी होगा।
- प्रथम पेपर की परीक्षा प्राथमिक शिक्षक से लेकर माध्यमिक शिक्षक तक को देनी होगी।
- प्रथम पेपर में पास होने के लिए 30% अंक लाने अनिवार्य है।
द्वितीय पेपर
- प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों के लिए 150 अंकों की परीक्षा होगी, जहां सिर्फ समाज अध्ययन से प्रश्न पूछे जाएंगे।
- माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों के लिए 150 अंकों की परीक्षा होगी, जहां 100 अंक के प्रश्न उनके संबंधित विषय से होंगे एवं 50 अंक के प्रश्न समाज अध्ययन से होगा।
- उच्चतर माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों के लिए 150 अंकों की परीक्षा होगी, जहां 100 अंक के प्रश्न उनके संबंधित विषय से होंगे एवं 50 अंक के प्रश्न समाजिक अध्ययन से होगा।
प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी अध्यापकों के लिए
BPSC Teacher Syllabus 2023 प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी अध्यापकों के लिए विभाग द्वारा परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस इस प्रकार तैयार किए गए हैं:-
- विषय- भाषा (अहर्ता)
- प्रश्नों की संख्या- 100 होगी
- कुल अंक-100 होंगे।
- परीक्षा की अवधि- 2 घंटे
- इसमें दो पत्र होंगे। भाग 1 एवं भाग 2
- भाग 1- अंग्रेजी भाषा के सभी के लिए अनिवार्य होगा।
- भाग 2- हिंदी भाषा / उर्दू भाषा / बांग्ला भाषा तीनों में से किसी एक भाषा का चुनाव करना होगा।
- इस पत्र का अहर्ताअंक कम से कम 30% अनिवार्य है।
प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए
BPSC Teacher Syllabus 2023 प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों के सभी अध्यापकों के लिए विभाग द्वारा परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस इस प्रकार तैयार किए गए हैं:-
- विषय- सामान्य अध्ययन
- प्रश्नों की संख्या- 150
- कुल अंकों की संख्या- 150
- परीक्षा की अवधि- 2 घंटे
- इसमें प्राथमिक गणित, मानसिक क्षमता परीक्षण, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल और पर्यावरण शामिल है।
- सामान्य अध्ययन पत्र के प्रश्न प्राथमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा।
माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों के लिए
BPSC Teacher Syllabus 2023 माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों के सभी अध्यापकों के लिए विभाग द्वारा परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस इस प्रकार तैयार किए गए हैं:-
- विषय- विषय एवं सामान्य अध्ययन
- प्रश्नों की संख्या- 150
- कुल अंकों की संख्या- 150
- परीक्षा की अवधि- 2 घंटे
- यह पत्र दो भाग में बैठे होंगे, भाग 1 (100 अंक) एवं भाग 2 (50 अंक)
भाग 1- एक विषय पत्र है। उम्मीदवारों द्वारा इन पत्रों में से किसी एक पत्र का चुनाव किया जाएगा- हिंदी, बांग्ला, उर्दू, मैथिली, संस्कृत, भोजपुरी, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान। - विषय पत्र- माध्यमिक विद्यालयों के विषयों के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवारों हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होंगे।
- भाग-2- एक सामान्य अध्ययन पत्र है। जिसके प्रश्न माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा। इसमें प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल शामिल है।
उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए
BPSC Teacher Syllabus 2023 उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के सभी अध्यापकों के लिए विभाग द्वारा परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस इस प्रकार तैयार किए गए हैं:-
- विषय- विषय एवं सामान्य अध्ययन
- प्रश्नों की संख्या- 150
- कुल अंकों की संख्या- 150
- परीक्षा की अवधि- 2 घंटे
- यह पत्र दो भाग में बैठे होंगे, भाग 1 (100 अंक) एवं भाग 2 (50 अंक)
- भाग 1- एक विषय पत्र है। उम्मीदवारों द्वारा इन पत्रों में से किसी एक पत्र का चुनाव किया जाएगा- हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बंगला, मैथिली,मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृतिक, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, गृह विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, वाणिज्य, लेखा, संगीत एवं उद्यमिता।
- विषय पत्र- उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विषयों के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में किया जाएगा।
- भाग-2- एक सामान्य अध्ययन पत्र है। जिसके प्रश्न माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवारों हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में किया जाएगा। इसमें प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल शामिल है। BPSC Teacher Syllabus 2023
Important Links
Download Syllabus | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Sarkari Yojna | Click Here |
Official Website | Click Here |
Important Notice- Similarly, we will continue to provide information about new or old government schemes by the central government and the state government, first of all with the help of these sites www.sarkaritricks.com, then
You always keep visiting our website to get all kinds of updates.
If you liked this article then do share it with your friends
Thank you for reading this article till the last
You can join us by clicking on the social media icons given below, so that the information about the upcoming new scheme can reach you.
Sarkari Tricks Official Social Links
Youtube | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here |