Bihar Daroga Exam Cancel News

Bihar Daroga Exam Cancel News / Bihar Daroga Exam Paper leak 2023 : क्या परीक्षा कैंसिल होगा ? देखे पुरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Daroga Exam Cancel News- दोस्तों जैसा कि आप सभी 17 दिसंबर को 1275 पदों के लिए बिहार पुलिस दरोगा भर्ती के लिए परीक्षा दिए थे ऐसे में  एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है जिसमें पुलिस अयर सेवा आयोग द्वारा रविवार को ली गयी पुलिस अवर निरीक्षक पद की परीक्षा का प्रश्न पत्र और आंसर रविवार को वाइरल हो गया दोनों शिफ्टों के वायरल प्रश्न पत्र और आंसर की परीक्षार्थियों ने सही बताया है. हालांकि, प्रभात खबर इसकी सत्यता की पुष्टि नाही करता है, परीक्षार्थियों ने कहा कि वाट्सएप पर वायरल प्रश्न ही परीक्षा में पूछे गये थे, जबकि परीक्षा हॉल से प्रश्न पत्र बाहर ले जानने की अनुमति नहीं थी ।

बिहार दरोगा परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल हुआ?

प्रश्न पत्र और आंसर वायरल होने पर परीक्षार्थियों में आक्रोश है. मालूम हो कि दारोगा के 1275 पदों के लिए यहा रिकेंसी निकाली गयी थी. भर्ती परीक्षा सुचह 10 बजे से 12 बजे तक और दौसार 2.30 बाते से 4.30 बजे तक ली गयी. अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से डेढ़ घटि पहले अपने-अपने सेंटर पर रिपोर्ट करनी थी ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी की रहने वाली रितु कुमारी का सेंटर आरएन कॉलेज में था, परीक्षा केंद्र पर उसके साथ उसका पति संजीव कुमार भी आया था. द्वितीय पाली में जैमर में तकनीकी खराबी आ गयी थी. किसी प्रकार रितु ने मोबाइल के माध्यम से प्रश्न पत्र को अपने पति संजीव को भेज दिया. फिर संजीव बाहर से प्रश्न को सॉल्व कर अपनी पत्नी को बता रहा था. सेंटर पर जांच के दौरान अभ्यर्थी को पकड़ लिया गया. इस बात की जानकारी तत्काल केंद्र धीक्षक ने वरीय अधिकारियों को दी. बताया जा रहा है कि सदर एसडीओ अश्विनी कुमार मौके पर पहुंचे और व्यापक रूप से पूछताछ की, जिसके बाद पति और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने मार ने कुछ भी बताने से परहेज किया और कहा कि सारी जानकारी सोमवार को दी जायेगी. अभी जांच की जा रही है ।

 Bihar Daroga Exam Cancel News 

दोस्तों अगर आप सभी सोच रहे हैं कि क्या वास्तव में बिहार दरोगा का परीक्षा पेपर लीक की वजह से एग्जाम कैंसिल होंगे तो 95% है कि आप लोगों का परीक्षा कैंसिल होंगे ।  क्योंकि इस तरह का बिहार पुलिस  परीक्षार्थियों के साथ भी ऐसा ही हुआ था और उसका  सत्यापन किया गया था  और फिर उसे रद्द कर दिया गया था ठीक इसी प्रकार से अब बिहार दरोगा पुलिस के साथ हो रही है तो तय है की Bihar Daroga Exam Cancel होगा ।

तो दोस्त कई सारे अखबारों में यह सनसनी फैल रही है और अखबारों में भी छप रही है कि बिहार दरोगा प्रश्न पत्र वायरल होने के कारण एग्जाम रद्द होंगे तो आप सभी नीचे पेपर कटिंग में भी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

Bihar Daroga Exam Cancel News
Bihar Daroga Exam Cancel News

बिहार दरोगा परीक्षा कैंसिल हो सकता है क्या ? / Bihar Daroga Exam Cancel News

जैसा कि हमने आप सभी को ऊपर बता दिए हैं कि आप सभी का परीक्षा रविवार को संपन्न हुई थी इस दौरान यह सनसनी फैल रही है कि एक क्वेश्चन पेपर लीक हो चुका है उसको देखता हुआ कई सारे विद्यार्थी डर रहे हैं कि कहीं हम लोगों का परीक्षा कैंसिल ना हो जाए तो आप सभी को बता दू  इसका सत्यापन होना अभी बाकी है जो की विभाग इसका सत्यापन करने में लगी हुई है जांच पड़ताल करेगी उसके बाद अगर सही मायने में पेपर लीक हुआ है तो यह एग्जाम रद्द किया जाएगा ।

तो मेरे प्यारे दोस्त एवं मेरे प्यारे बहन आप सभी  अगर परीक्षा संबंधित किसी भी प्रकार को न्यू अपडेट आती है या फिर रद्द किया जाता है तो आपको हमारा टेलीग्राम ग्रुप में सभी जानकारी मिल जाएगी इसलिए आप सभी हमारे सोशल मीडिया ग्रुप को ज्वाइन कर लीजिए ।

Telegram Channel LinkClick Here
WhatsApp Group LinkClick Here
YouTube Channel LinkClick Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Join Our Telegram Channel