Bihar Board 10th Topper List 2025 Download

Bihar Board 10th Topper List 2025 Download : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 का टॉपर लिस्ट डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड!

Facebook
WhatsApp
Telegram

Bihar Board 10th Topper List 2025 Download : नमस्कार मेरे प्यारे मित्रों बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित किए गए कक्षा 10वीं के परीक्षा में भाग लेने वाले तमाम छात्र एवं छात्राओं के लिए धमाकेदार खुशखबरी इस पोस्ट के माध्यम से लेकर आ चुके हैं यदि आप लोग भी सोच रहे हैं कि हम टॉप किए हैं कि नहीं यह लिस्ट में नाम चेक करें तो इसके लिए इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको टॉपर लिस्ट डाउनलोड करने के बारे में जानकारी बताने वाले हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

समस्तीपुर की साक्षी, आरा के रंजन और पश्चिमी चंपारण के अंशु ने टॉप किया है। तीनों के नंबर 489 रहे और परसेंटेज 97.80% रहा।

इस साल 10वीं के एग्जाम में करीब 15.85 लाख छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 12 लाख 79 हजार 294 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

इस बार 10वीं का पासिंग परसेंट 82.11 फीसदी रहा। टॉप-10 में 123 छात्र हैं। टॉप-5 में 25 स्टूडेंट हैं। वहीं टॉप-6 से 10 तक 98 छात्र हैं।

इस आर्टिकल को अंत तक अध्ययन करके तमाम परीक्षार्थी बहुत ही आसानी प्रक्रिया को फॉलो करते हुए Bihar Board 10th Topper List 2025 Download कर सकते हैं साथ ही साथ इसे जरूरत पड़ने पर प्रिंट आउट एवं शेयर भी कर सकते हैं.

Bihar Board 10th Topper List 2025 Download के एक नजर

आयोगबिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना
परीक्षाBihar Board 10th Exam 2025
कैटेगिरीरिजल्ट & Topper List
लेख नामBihar Board 10th Topper List 2025 Download
परीक्षा तिथि17 फरवरी 2025 से 23 फरवरी 2025
टॉपर लिस्ट जारी तिथि29 March 2025
10th टॉपर लिस्ट डाउनलोड व चेक करने का माध्यमOnline Mode

Bihar Board 10th Topper List 2025 Download : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 का टॉपर लिस्ट डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड!

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 29 मार्च 2025 को घोषित होने के बाद टॉपर लिस्ट जारी कर दिया गया है टॉपर लिस्ट का टेबल नीचे दिया गया है और पीडीएफ भी आप लोग देख लीजिए.

नामशहरश्रेणीअंक
साक्षी कुमारीसमस्तीपुरप्रथम श्रेणी489
अंशु कुमारीगहिरीप्रथम श्रेणी489
रंजनभोजपुरप्रथम श्रेणी489

Read Also-

Bihar Board 10th Topper List 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

टॉपर्स का वेरिफिकेशन जल्द होगा शुरू

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले तमाम छात्र एवं छात्राओं में से टॉप करने वाले विद्यार्थी का टॉपर वेरिफिकेशन बहुत जल्दी शुरू किया जाएगा जैसे ही इंटर का टॉपर वेरिफिकेशन हो जाता है तो मैट्रिक का शुरू किया जाएगा उम्मीद है कि 27 मार्च 2025 के बाद से मैट्रिक का भी टॉपर वेरिफिकेशन खत्म हो जाएगा।

टॉपर्स को मिलेगा दुगना राशि

कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले छात्र एवं छात्राओं में से कोई भी टॉप करते हैं तो उन लोगों को अब दोगुना राशि दिए जाएंगे जिसकी जानकारी निम्नलिखित है.

  • बिहार में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को ₹2,00,000 दिए जायेंगे.
  • बिहार में दूसरा रैंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को ₹1,50,000 दिए जायेंगे.
  • बिहार में तीसरा रैंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को ₹1,00,000 दिए जायेंगे.

How To Download Bihar Board 10th Topper List 2025

  • BSEB के Official Website पर प्रवेश करना होगा.
  • जिसके बाद Secondary बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब Download Bihar Board 10th Topper List 2025 बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अंत में PDF फॉर्मेट में टॉपर लिस्ट डाउनलोड हो जाएगा.
सभी महत्वपूर्ण लिंक
टॉपर लिस्ट डाउनलोडClick Kare (Released)
BSEB 10th Result Check LinkClick Here (Active)
My Social Media AccountJoin WhatsApp | Join Telegram
Official WebsiteClick Kare

Leave a Comment