Bihar Paramedical Counselling 2025

Bihar Paramedical Counselling 2025 Date : PMM/ PM Choice Filling की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस और लगने वाले डॉक्यूमेंट यहां देखें!

Facebook
WhatsApp
Telegram

Bihar Paramedical Counselling 2025 : नमस्कार दोस्तों आपको हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देना चाहूंगा कि Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) के तरफ से डिप्लोमा सर्टिफिकेट इंटरेस्ट कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन 2025 के परिणाम दिनांक 23 जून 2025 को घोषित कर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

परिणाम घोषित हो जाने के बाद इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी लोगों को Para Medical (Intermediate Level) Course के लिए Counseling प्रक्रिया में भाग लेना जरूरी है। क्योंकि काउंसलिंग के जरिए ही सफल हो चुके कैंडिडेट को बिहार राज्य के निजी / सरकारी पैरामेडिकल संस्थान में प्रवेश दे दिया जाता है ताकि यह कोर्स उन लोगों का पूरा हो सके।

Bihar Paramedical Counselling 2025 : Overview

Article NameBihar Paramedical Counselling 2025
BoardBihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
ExaminationDiploma Certificate Entrance Competitive Examination (DCECE) 2025
CoursePara Medical (Matric Level) / Para Medical (Intermediate Level)
Result Declaration Date23 June 2025
Counselling Start14 July 2025
Last Date20 July 2025
Registration ModeOnline

पैरामेडिकल काउंसलिंग वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

यहां पर आपको लिस्ट के माध्यम से Bihar Paramedical Counselling 2025 के वेरिफिकेशन हेतु लगने वाला आवश्यक दस्तावेज की जानकारी दे रहे हैं:-

  • दसवीं कक्षा का मार्कशीट और 12वीं कक्षा का मार्कशीट
  • DCECE 2025 का प्रवेश पत्र
  • रैंक कार्ड / स्कोर कार्ड
  • लागू होने पर जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र और इनकम का सर्टिफिकेट
  • लागू होने पर दिव्यांग प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • मोबाइल नंबर & ईमेल आईडी

Easy Procces For Bihar Paramedical Counselling 2025 Registration

बिल्कुल सरल एवं आसान प्रक्रिया यहां पर Bihar Paramedical Counselling 2025 Registration के बारे में देने जा रहे हैं जो लिस्ट के माध्यम से निम्नलिखित है:-

  • Bihar Paramedical Counselling 2025 Registration करने के लिए सर्वप्रथम तो BCECEB के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद Examinations के सेक्शन में दिए गए DCECE का चुनाव कर लेना है।
  • इसके बाद नए पेज खुल जाने के पश्चात Online Counselling DCECE (PMM/ PM)- 2025 के बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक कर देने के बाद स्क्रीन पर जो नया पेज प्राप्त हो रहा है इस पेज में सही-सही Application Number and Password को भरना है।
  • Login के बटन पर क्लिक करके आपको Counselling Form स्क्रीन पर ओपन कर लेना है।
  • काउंसलिंग फॉर्म में पूछी गई आवश्यक जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • तथा अपने मुताबिक Colleges & Branches का चुनाव कर लेना है।
  • उसके बाद बताया गया आवश्यक डॉक्यूमेंट का स्कैन कॉपी अपलोड कर देना है।
  • तथा Submit पर क्लिक करके सफलतापूर्वक Choice Filling प्रक्रिया को अंतिम रूप देना है।
  • अंत में Counselling Form के रसीद का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास में सुरक्षित रखना है।

Some Important Links

Choice FillingClick Here (Active)
NotificationDownload Now
ProspectusDownload Now
WhatsAppJoin Now
TelegramJoin Now

FAQs – Bihar Paramedical Counselling 2025 Registration

1. बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को कब से शुरू किया जाएगा?

काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को दिनांक 14 जुलाई 2025 से शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

Sarkari Tricks

Sarkari Tricks

For Video content, Subscribe Us us on Youtube

Trending News

Request For Post