Ghar baithe account kaise kholen

Ghar baithe account kaise kholen – घर बैठे ऑनलाइन खाता कैसे खोलें 2025

Facebook
WhatsApp
Telegram

Ghar baithe account kaise kholen -नमस्कार प्यारे मित्रों जैसा कि आप लोग को पता है भारत के अंदर कई सारे सरकारी और प्राइवेट बैंक है जो कि हमको किसी भी प्रकार का खाता खुलवाना होता है  तो हम लोग ब्रांच जाकर बैंक का चक्कर लगाते है  लेकिन अब ऐसा नहीं है दोस्तों क्योंकि बहुत सारे ऐसे बैंक जोकि ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने का सुविधा शुरू कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिससे आप लोगों को घर बैठे ही अपना खाता खोल सकते हैं और बैंक का चक्कर काटने से बच सकते हैं तो आइए किसके बारे में बहुत ही अच्छी तरह से समझते हैं और इनका क्या क्या दस्तावेज ले लेंगे पूरी जानकारी आप लोगों को इस पोस्ट में मिलेंगे.

Ghar baithe account kaise kholen-एक नजर

पोस्ट का नामघर बैठे ऑनलाइन खाता कैसे खोलें 2023
पोस्ट का प्रकारबैंकिंग
Post Update23/02/2025
खता खोलने हेतु लगने वाला शुल्ककोई शुल्क नही

Read Also-

Online Account Opening Documents

  • Aadhar Card
  • Aadhar Card Link Mobile No
  • Pan Card
  • Passport Size Photo
  • Nominee Details
  • Video Kyc Documents

घर बैठे ऑनलाइन खाता कैसे खोलें 2025

अब सभी बांको का खता घर बैठे खोलने की सुविधा लगभग सभी बांको का उपलब्ध है | लेकिन बहुत सारे लोग ज्यादा तर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अपना खाता खुलवाते  है इसलिए में आज आपलोगों को भरतीय स्टेट बैंक के बारे में बताएँगे की आपलोग  Ghar baithe account kaise kholen

Ghar baithe account kaise kholen  – दोस्तों ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपको सबसे पहले उनका ऑफिसियल वेबसाइट या एप्लीकेशन में जाना होता है और ऑनलाइन खाता खुलवाने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज की जरुरत पढ़ती है | जैसे पैन कार्ड ,आधार कार्ड और खाली पेपर पर हस्ताक्षर | और ध्यान रहे की आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक रहना  अनिवार्य है ताकि आपका OTP के माध्यम से e- वेरीफाई हो सके फिर आप लोगों को अपना पूरा पता खाते का प्रकार और जो भी रिक्वायर्ड हो उसे बहुत ही अच्छी तरह से फिल करना है

फिर आप लोगों को बैंक के माध्यम से वीडियो केवाईसी किए जाएंगे जिसमें आप लोगों को बैंक कर्मचारी आपसे आपका ओरिजिनल पैन कार्ड देखने को मांगेंगे फिर आपका एक ब्लैंक पेपर में सिग्नेचर देखेंगे  केवाईसी प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपका अकाउंट खोल दिए जाएंगे और आपको अकाउंट नंबर भी प्राप्त हो जाएंगे |

बहुत सारे लोग ज्यादा तर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अपना खाता खुलवाते  है इसलिए में आज आपलोगों को भरतीय स्टेट बैंक के बारे में बताएँगे की आपलोग घर बैठे ऑनलाइन खाता कैसे खोलें 2025 में

Ghar baithe account kaise kholen – घर बैठे ऑनलाइन खाता कैसे खोलें 2025

  • दोस्तों सबसे आपको मोबाइल एप्लीकेशन में YONO APP को डाउनलोड करना है
  • फिर आपलोगों को न्यू टू SBI विकल्प चुनने होंगे
  • फिर आपसे कुछ परमिशन ALLOW करने को कहेंगे उससे ALLOW करना है
  • फिर से आपलोगों को OPEN सेविंग अकाउंट विकल्प चुनना है
  • फिर आपलोगों को WITHOUT BRANCH VISIT को चुनना है
  • फिरसे आपलोगों को स्टार्ट ए न्यू एप्लीकेशन को सेलेक्ट करना है
  • अब आपलोगों को अपना मोबाइल नंबर ईमेल आएडी  में प्राप्त हुआ OTP का वेरिफिकेशन करना होगा
  • अब आप अपना पैन नंबर दर्ज कीजिये
  • फिर आपलोगों को अपना व्यक्तिगत् जैसे अपना आधार नंबर दर्ज कीजिये जो की आपको एक OTP आएँगे उसे वेरीफाई करना है जैसे ही वेरीफाई होगा आपका पूरी जानकारी पते आ जाएँगे फिर आपको कुछ बेसिक जानकारी भरना है
  • फिर आप नॉमिनि और उनका एड्रेस भरे
  • फिर आप जो भी ब्रांच में अपना अकाउंट खुलवाना है उस ब्रांच को सेलेक्ट कीजिये
  • फिर टर्म & कंडीशन में टिक मार्क करना है फिर अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को वेरीफाई क्र देना है
  • अब आप अपने एटीएम /डेबिट कार्ड में जो भी नाम रखना चाहते है उस नाम को फिल करे
  • अब आपको टोकन नंबर दिया जाएगा उसे नोट करके रख लीजिये फिर आपको विडियो KYC के लिए प्रोसीड करना है
  • और अपने पास ओरिजिनल पैन कार्ड साथ रखे
  • और APP में जो भी मांगे गए परमिशन हो सभी को ALLOW कीजिये
  • तब बैंक अधिकारी आपसे विडियो KYC करके आपसे ओरिजिनल पैन कार्ड देखेंगे फिर कुछ सवाल करेंगे |
  • विडियो KYC पूरा होने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा और इसकी  पूरी जानकारी आपके इमेल आएडी और मेसेज में प्राप्त हो जाएँगे
  • इस प्रकार से आप घर बैठे अपना खता खुलवा सकते है

दोस्तों आपलोग इस प्रकार से अन्य बांको का खता भी खोल सकते है सबका इसी प्रकार से  process रहता है |

Important Link

Mobile App Download LinkClick Here

Leave a Comment