Bihar STET Online Apply 2025

Bihar STET Online Apply 2025 : ऑनलाइन आवेदन पात्रता, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, योग्यता सभी जानकारी जाने?

Facebook
WhatsApp
Telegram

Bihar STET Online Apply 2025-जितने भी उम्मीदवार बिहार में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे थे उन लोगों का सपना सच में परिवर्तन होने वाला है क्योंकि बिहार सरकार द्वारा बहुत बड़ी नौकरी से संबंधित घोषणा की गई है जी हां आज हम बात करेंगे Bihar STET Online Apply 2025 के बारे में किस प्रकार से आवेदन देना है परीक्षा पैटर्न सिलेबस योग्यताएं क्या रहने वाली है सभी जानकारियां पर बताऊंगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अतिरिक्त किस प्रकार से Bihar STET Online Apply 2025 देंगे क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा सभी जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ेंगे क्योंकि यहां पर आप लोग को बहुत ही सटीक जानकारी देने वाला हूं विस्तार रूप से उसके साथ-साथ नीचे उपयोगी लिंक दिया गया है वहां से भी आवेदन दे पाएंगे और नोटिस को डाउनलोड कर पाएंगे.

Bihar STET Online Apply 2025 OverAll

Name of ExaminationBihar STET 2025 Online Apply
Organizing AuthorityBihar School Examination Board (BSEB), Patna
PostSecondary & Higher Secondary Teacher
Application ModeOnline Only
Online Application Start19 September 2025
Last Date to Apply27 September 2025
Exam Date04 October 2025 to 25 October 2025
Result Declaration01 November 2025
Exam ModeComputer Based Test (CBT)
Official Websitesecondary.biharboardonline.com

पात्रता मानदंड – Bihar STET 2025 Online Apply

माध्यमिक स्तर (Paper-I)

  • संबंधित विषय में स्नातक (Graduation) की डिग्री न्यूनतम 50% अंकों के साथ।
  • B.Ed की डिग्री अनिवार्य।
  • शारीरिक शिक्षा (Physical Education) हेतु B.P.Ed या D.P.Ed आवश्यक।

उच्च माध्यमिक स्तर (Paper-II)

  • संबंधित विषय में परास्नातक (Master’s) की डिग्री न्यूनतम 50% अंकों के साथ।
  • इसके साथ B.Ed या M.Ed की डिग्री आवश्यक।
  • शारीरिक शिक्षा विषय हेतु M.P.Ed डिग्री मान्य।

नोट: आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अंकों में छूट राज्य सरकार के नियमानुसार मिलेगी।

आयु सीमा – Bihar STET 2025 Online Apply

श्रेणी (Category)न्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सामान्य (पुरुष)21 वर्ष37 वर्ष
सामान्य (महिला)21 वर्ष40 वर्ष
OBC / EWS21 वर्ष40 वर्ष
SC / ST21 वर्ष42 वर्ष
दिव्यांग (PwD)21 वर्ष47 वर्ष

जरूरी दस्तावेज – Bihar STET 2025 Online Apply

ऑनलाइन आवेदन देने हेतु यह सभी दस्तावेज आप लोगों को लगने वाला है यह सभी दस्तावेज आप लोग देख लीजिए-

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व प्रमाणपत्र
  • स्नातक और परास्नातक की मार्कशीट
  • B.Ed / M.Ed / B.P.Ed / M.P.Ed की डिग्री
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो व हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आधार कार्ड और मोबाइल नंबर
  • आवेदन शुल्क भुगतान की रसीद

उपरोक्त सभी दस्तावेज को पूर्ति करके आप लोग ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगे

आवेदन शुल्क – Bihar STET 2025 Online Apply

श्रेणी (Category)एक पेपर हेतु शुल्कदोनों पेपर हेतु शुल्क
सामान्य / OBC / EWS₹960₹1440
SC / ST / PwD₹760₹1140

शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा होगा (Debit/Credit Card, Net Banking, UPI)।
एक बार जमा हुआ शुल्क वापस नहीं किया जाएगा

परीक्षा पैटर्न – Bihar STET 2025

Paper-1 (कक्षा 9–10 शिक्षक हेतु)

  • संबंधित विषय – 100 प्रश्न (100 अंक)
  • शिक्षण शास्त्र, रीजनिंग, पेडागॉजी, सामान्य ज्ञान – 50 प्रश्न (50 अंक)
  • कुल: 150 प्रश्न (150 अंक)
  • समय सीमा: 2 घंटे 30 मिनट
  • निगेटिव मार्किंग: नहीं है

Paper-2 (कक्षा 11–12 शिक्षक हेतु)

  • संबंधित विषय – 100 प्रश्न (100 अंक)
  • शिक्षण विधियाँ, पेडागॉजी, लॉजिकल रीजनिंग, सामान्य ज्ञान – 50 प्रश्न (50 अंक)
  • कुल: 150 प्रश्न (150 अंक)
  • समय सीमा: 2 घंटे 30 मिनट
  • निगेटिव मार्किंग: नहीं है

न्यूनतम उत्तीर्णांक – Bihar STET 2025

श्रेणी (Category)न्यूनतम अंक (%)
सामान्य50%
OBC / EWS45%
SC / ST / PwD40%

Bihar STET Online Apply 2025 Step By Step Process

Bihar STET 2025 Online Apply प्रक्रिया इस प्रकार होगी – सभी स्टेप को फॉलो करो पढ़ कर

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा।
  • वहाँ पर Bihar STET 2025 Online Apply लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब नया पंजीकरण (Registration) करना होगा और अपनी मूलभूत जानकारी भरनी होगी।
  • पंजीकरण के बाद लॉगिन कर के आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें।
  • मांगे गए दस्तावेज़ जैसे 10वीं, 12वीं, स्नातक/परास्नातक, B.Ed/M.Ed की डिग्री, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • पूरी जानकारी भरने के बाद फाइनल सबमिट करें और आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रखें।

प्रॉफिट बताई गई सभी स्टेप को फॉलो करके Bihar STET 2025 Online Apply कर पाएंगे आसानी के साथ सरलता पूर्वक.

Important Links

Apply Online LinkLink 1 || Link 2
Official NoticeClick Here (OUT)
Short NoticeClick Here (OUT)
Official WebsiteClick Here
My WhatsApp Channel LinkClick Here
My Telegram channel LinkClick Here

Leave a Comment

Sarkari Tricks

Sarkari Tricks

For Video content, Subscribe Us us on Youtube

Trending News

Request For Post