Bihar Board 10th 12th Dummy Registration Card 2026

Bihar Board 10th 12th Dummy Registration Card 2026: डाउनलोड लिंक, सुधार प्रक्रिया और अंतिम तिथि देखें –

Facebook
WhatsApp
Telegram

Bihar Board 10th 12th Dummy Registration Card 2026-दोस्तों, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 2026 में होने वाली इंटरमीडिएट (12वीं) और मैट्रिक (10वीं) परीक्षा के लिए Dummy Registration Card 2026 जारी कर दिया है। जो छात्र-छात्राएं अगले वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, उनके लिए यह एक बेहद जरूरी सूचना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसकी पूरी जानकारी यहां पर आपको बता रहे हैं 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को इसलिए आपको पूरा पोस्ट अच्छी तरह से पढ़िए Bihar Board 10th 12th Dummy Registration Card 2026 कैसे डाउनलोड होगा कैसे सुधार होगा और प्रक्रिया क्या है सभी जानकारी यहां पर बताई गई है।

Bihar Board 10th 12th Dummy Registration Card 2026 OverAll

DetailsInformation
Board NameBihar School Examination Board (BSEB)
ClassMatric (10th) and Intermediate (12th)
Session2025–2026
Examination Year2026
Document NameDummy Registration Card
Release Date05 July 2025
Last Date for Correction25 July 2025
How to Make CorrectionsThrough the school via the online portal
Download MethodOfficial Website / BSEB Information Mobile App
Mobile AppBSEB Information App (Available on Google Play Store)
Important InformationName, Date of Birth, Parents’ Name, Subjects, Photo, Signature, etc.
Who Can Make CorrectionsPrincipal of the School/College
Required DocumentsRegistration Number, Date of Birth, Student’s Name, etc.
PurposePlease Read The Article Completly.

Bihar Board 10th 12th Dummy Registration Card 2026 Official Notification

Bihar Board 10th 12th Dummy Registration Card 2026 Official Notification
Bihar Board 10th 12th Dummy Registration Card 2026 Official Notification

किन छात्रों को डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करना है?

दोस्तों यहां पर हमने बताया है कि किन विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करना जरूरी है आप लोग देख लीजिए काफी उपयोगी है सभी-

  • वे छात्र जो 2025-26 सत्र में कक्षा 10वीं (मैट्रिक) या 12वीं (इंटर) में पंजीकृत हैं।
  • वे छात्र जिन्होंने बिहार बोर्ड द्वारा निर्धारित समय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा किया है।
  • जिन छात्रों का स्कूल/कॉलेज ने ऑनलाइन फॉर्म भरकर बोर्ड में सबमिट किया है।

तो यहां पर आप लोग को हम बताए हैं किस प्रकार से आप लोग डाउनलोड करेंगे और कौन से विद्यार्थी को करना है।

Bihar Board 10th 12th Dummy Registration Card 2026 में क्या-क्या जानकारी होती है?

यदि आप अपना 10वीं या फिर तो 12वीं का रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर लेते हैं तो यह सभी रजिस्ट्रेशन कार्ड पर उपलब्ध रहेगी-

  • छात्र का पूरा नाम (हिंदी व अंग्रेज़ी में)
  • माता और पिता का नाम
  • लिंग (Male/Female/Other)
  • श्रेणी (सामान्य / OBC / SC / ST)
  • जन्मतिथि
  • विषयों की सूची
  • फोटो और हस्ताक्षर
  • स्कूल/कॉलेज का नाम और कोड

दोस्तों ऊपर हमने जो भी लिखकर आप लोग को दिए हैं यह सभी डिटेल्स आपके डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड मौजूद रहेगी आप लोग मिलान कर लेंगे.

Bihar Board Dummy Registration Card 2026 में त्रुटि हो तो सुधार कैसे करें?

हां तो भाइयों दोस्तों एवं बहनों जो भी अपना जमीन डिसीजन कार्ड को सुधार करना चाहते हैं उनको अपने कॉलेज प्रवेश करके इस प्रक्रिया से सुधार करवाने होंगे

  • सबसे पहले छात्र को अपने स्कूल/कॉलेज से संपर्क करना होगा।
  • विद्यालय के प्राचार्य/प्रधानाचार्य को त्रुटियों की जानकारी देनी होगी।
  • स्कूल प्रशासन बोर्ड के पोर्टल पर लॉग इन कर सुधार की प्रक्रिया पूरी करेगा।
  • सुधार के बाद नई कॉपी डाउनलोड कर लें।

ऊपर जिस तरह से मैं आप लोगों को बताए हैं इन सभी स्टेट को फॉलो करके आप सभी कैंडिडेट सुधार करवा पाएंगे-

सुधार की अंतिम तिथि कब तक है? – Bihar Board Dummy Registration Card 2026 Correction Last Date?

बिहार बोर्ड द्वारा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इसके बाद सुधार का कोई अवसर नहीं मिलेगा।

बिहार स्कूल यूनिफॉर्म

Bihar Board 10th 12th Dummy Registration Card 2026 Download Kaise Karen?

डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को दो माध्यमों से डाउनलोड किया जा सकता है: दोनों माध्यम आप लोग को मैं नीचे बता दिया हूं आप लोग देख लीजिए दोनों ही मध्य उपयोगी है-

1. वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करने की प्रक्रिया:

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं।
  • मैट्रिक वाले बच्चे “Secondary” लिंक पर व इंटर वाले बच्चे “Senior Secondary” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब “Download Dummy Registration Card 2026” लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी जैसे – रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, जन्मतिथि आदि दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर आपका कार्ड दिखेगा।
  • उसे PDF में डाउनलोड कर लें और एक कॉपी प्रिंट कर लें।

दोस्तों ऊपर आप लोग को पहले चरण बता दिए हैं अब दूसरा चरण आप लोग को नीचे बताया गया है आप लोग देख लीजिए-

2. मोबाइल ऐप के माध्यम से डाउनलोड करें:

  • गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और “BSEB Information App” सर्च करके इंस्टॉल करें।
  • ऐप खोलें और “Dummy Registration Card” सेक्शन पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन विवरण भरें और कार्ड डाउनलोड करें।

तो इस प्रकार से दोनों माध्यम से आप लोग अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे.

महत्वपूर्ण तिथियां

कार्यक्रमतिथि
डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी05 जुलाई 2025
सुधार की अंतिम तिथि25 जुलाई 2025

Bihar Board Class 10th & 12th Dummy Registration Card 2026 – जरूरी दिशा-निर्देश

आप सभी कैंडिडेट दिशा निर्देश को देख लीजिए काफी ज्यादा उपयोगी है दिशा निर्देश पर चेक करना-

  • छात्र अपने डमी कार्ड की सभी जानकारियों की अच्छी तरह जांच करें।
  • किसी भी प्रकार की गलती तुरंत विद्यालय को बताएं।
  • एक बार सुधार कर लेने के बाद पुनः कार्ड डाउनलोड कर लें।
  • डमी कार्ड की एक कॉपी सुरक्षित रखें, क्योंकि भविष्य में इसके अनुसार ही फाइनल रजिस्ट्रेशन कार्ड बनेगा।

Bihar Board 10th Dummy Registration Card 2026 – विशेष जानकारी

जो छात्र 10वीं (मैट्रिक) में नामांकित हैं और 2026 में परीक्षा देंगे, उनके लिए यह जरूरी है कि वे अपना Dummy Registration Card समय पर डाउनलोड करें और उसमें सभी जानकारियां जाँच लें।

यदि आप के नाम या जन्मतिथि में गलती है, तो बोर्ड की ओर से भविष्य में किसी भी सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Bihar Board 12th Dummy Registration Card 2026 – इंटर के छात्रों के लिए

इंटरमीडिएट के छात्रों को विशेष रूप से अपने विषयों की जांच करनी चाहिए। गलत विषय चयन के कारण छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते या गलत पेपर में बैठ जाते हैं। इसलिए विषयों की सूची को सही से जाँचना बेहद जरूरी हैं।

Useful Links

BSEB 10th Dummy Registration Card Download LinkClick Here
BSEB 12th Dummy Registration Card Download Link Click Here
BSEB Unofficial Social LinkWhatsApp Channel || Telegram Channel
Official Notice Download LinkClick Here

Leave a Comment

Sarkari Tricks

Sarkari Tricks

For Video content, Subscribe Us us on Youtube

Trending News

Request For Post