Bihar Board Inter Registration 2025-27

Bihar Board Inter Registration 2025-27: रजिस्ट्रेशन शुरू, अंतिम तिथि विस्तारित हुआ

Facebook
WhatsApp
Telegram

Bihar Board Inter Registration 2025-27 : जितने भी विद्यार्थी बिहार बोर्ड इंटर में नामांकित हैं उन सभी का ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्टर करने का डेट जारी कर दिया गया है जिसकी अंतिम तिथि फिलहाल 21 सितंबर 2025 तक निर्धारित की गई है यह बताते हैं किस प्रकार से पंजीकरण करना है और क्या-क्या दस्तावेज आप लोग को लगने वाला है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके साथ-साथ पंजीकरण करने का माध्यम क्या रहने वाला है सभी जानकारी यहां पर आप लोग को विस्तार से बताने वाला हूं और साथ ही साथ आप लोग का रजिस्ट्रेशन कार्ड कब से मिलने वाला है सभी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े विस्तार से यहां पर आपको सब कुछ बता दिया गया है.

Bihar Board Inter Registration 2025-27 OverAll

ParticularsDetails
Board NameBihar School Examination Board (BSEB)
Session2025-27
Class11th (Intermediate First Year)
Registration Start Date11 September 2025
Last Date to Register07/10/2025
Mode of RegistrationThrough School/College Principal (via BSEB Portal)
Required DocumentsAadhaar Card, Class 10 Marksheet/Admit Card, Photo, Mobile Number, Email ID, Admission Proof
Registration Fee₹1115/- (Approx) + Late Fee if applicable
ImportanceMandatory for appearing in Bihar Board Inter Exam 2027

Bihar Board Inter Registration 2025-27: मुख्य तिथि (Important Dates)

आप सभी का रजिस्ट्रेशन करने का जो भी महत्वपूर्ण स्थित है नीचे बता दिया गया है इसके अलावा आप सभी को पेपर कटिंग दिया गया है उसे भी आप लोग देख लीजिए

Bihar Board Inter Registration 2025-27
Bihar Board Inter Registration 2025-27
इवेंट (Event)तिथि (Date)
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि11 सितंबर 2025
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि07/10/ 2025

Required Documents For Bihar Board Inter Registration 2025-27

11वीं कक्षा में नाम रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा आप लोग को बता दिया गया है देख लीजिए दस्तावेजों की सूची-

  • आधार कार्ड
  • 10वीं बोर्ड का एडमिट कार्ड / मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
  • विद्यालय से नामांकन (Admission) का प्रमाण
  • इत्यादि

Bihar Board Inter Registration 2025-27 Fee

बिहार बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन शुल्क के लिए अलग-अलग श्रेणियां बनाई हैं। सामान्य वर्ग (General), OBC, SC, ST सभी छात्रों के लिए शुल्क निर्धारित है। फीस का भुगतान विद्यालय/कॉलेज के माध्यम से किया जाएगा।

 अनुमानित शुल्क:

  • रजिस्ट्रेशन शुल्क: ₹1115/-
  • लेट फीस (यदि तिथि बढ़ाई जाती है तो): ₹115/- अतिरिक्त

Bihar Board Inter Registration 2025-27: रजिस्ट्रेशन शुरू ! ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

Bihar Board Inter Registration 2025-27 प्रक्रिया step by step, फॉलो करें-

  1. छात्र को अपने स्कूल/कॉलेज के माध्यम से ही रजिस्ट्रेशन कराना होता है।
  2. स्कूल लॉगिन आईडी और पासवर्ड से बिहार बोर्ड के रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर लॉगिन किया जाता है।
  3. पोर्टल पर “New Registration” या “Add Student” ऑप्शन चुना जाता है।
  4. छात्र का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, जाति, पता, मोबाइल नंबर आदि विवरण भरा जाता है।
  5. 10वीं की परीक्षा से संबंधित विवरण जैसे रोल नंबर, रोल कोड, बोर्ड का नाम और पासिंग ईयर दर्ज किया जाता है।
  6. इंटरमीडिएट में चुनी जाने वाली स्ट्रीम और विषयों का चयन किया जाता है।
  7. आवश्यक दस्तावेजों जैसे पासपोर्ट साइज फोटो और 10वीं की मार्कशीट अपलोड या विवरण दर्ज किया जाता है।
  8. निर्धारित रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान विद्यालय के माध्यम से किया जाता है।
  9. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया जाता है।
  10. डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को छात्र द्वारा जांचा जाता है और किसी त्रुटि होने पर स्कूल से सुधार कराया जाता है।
  11. सुधार विंडो समाप्त होने के बाद फाइनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया जाता है।
  12. फाइनल रजिस्ट्रेशन कार्ड को प्रिंट कर सुरक्षित रखा जाता है।

ऊपर हमने जो स्टेप बताए हैं सभी स्टेप को फॉलो करके आप लोग अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे.

Important Links

Registration Releated Paper CuttingClick Here
Registration Card Download LinkLINK 1 || LINK 2 (SOON)
Join usWhatsApp || Telegram 

Leave a Comment

Sarkari Tricks

Sarkari Tricks

For Video content, Subscribe Us us on Youtube

Trending News

Request For Post