Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025 : नमस्कार दोस्तों वे सभी कैंडिडेट जो Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) के द्वारा आयोजन किए जाने वाला DCECE‑PE (Diploma Certificate Entrance Competitive Examination – Polytechnic Engineering) में उपस्थित हुए होंगे तो मालूम होगा कि परिणाम आ चुका है।
यह भी जानकारी भली भांति पता होना चाहिए की परीक्षा में सफल हो चुके कैंडिडेट के लिए काउंसलिंग चॉइस फिलिंग की तिथि 27 जून 2025 से लेकर 3 जुलाई 2025 तक बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई थी। अब आपको बता दे की इसके मेरिट लिस्ट को दिनांक 8 जुलाई 2025 को जारी कर दिया जाएगा इसके बाद आधिकारिक पोर्टल bceceboard.bihar.gov.in का प्रवेश करके सीट एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर पाएंगे।
Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025 : Overview
Examination | DCECE‑PE (Diploma Certificate Entrance Competitive Examination – Polytechnic Engineering) 2025 |
Board | Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) |
Post Name | Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025 |
Category | Merit List / Result |
Year | 2025 |
Merit List Release Date | 08 July 2025 |
Provisional Seat Allotment Result Date (1st Round) | 08 July 2025 |
Final Seat Allotment Result Release Date (1st Round) | 11 July 2025 |
Download Mode | Online |
बिहार पॉलिटेक्निक एडमिशन हेतु दस्तावेज
Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025 जारी होने के बाद एडमिशन के लिए निम्न दस्तावेज अपने पास में तैयार रखना है :-
- DCECE‑2025 का प्रवेश पत्र के साथ ही साथ रैंक कार्ड / स्कोर कार्ड
- ऑनलाइन आवेदन किया गया पार्ट A और पार्ट B फॉर्म का प्रिंट आउट
- सीट एलॉटमेंट लेटर
- 10वीं कक्षा का एडमिट कार्ड और मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट
- 12वीं कक्षा का मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट यदि लागू हो
- पासपोर्ट आकर का कम से कम 6 से 8 फोटो
- आधार कार्ड का फोटोकॉपी अपने पास रखना है
- जाति प्रमाण पत्र ( यदि लागु हो तो )
- इनकम सर्टिफिकेट तथा लागू होने वाले उम्मीदवार के लिए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
- लागू होने पर विकलांग प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- बिहार निवासी प्रमाण पत्र
- मेडिकल फिटनेस / गैप सर्टिफिकेट मांग होने पर
How To Download Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025
यदि आप BCECE 1st Round Counselling Result 2025 Download करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
- यह डाउनलोड कर लेते हैं तो ओपन करके आप सभी उम्मीदवार लोगों को Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025 डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम इसका आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश कर जाना है।
- प्रवेश कर जाने के बाद होम पेज पर दिए गए Download Section में प्रवेश कर जाना है।
- जिसके बाद स्क्रीन पर दिए गए First Round Final Seat Allotment result of DCECE (PE) -2025 के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस पर क्लिक करने के फल स्वरुप आपका डिवाइस के स्क्रीन पर 1st Rount Seat Allotment Result दिखाई देने लग जाएगा।
- तो Download के बटन पर क्लिक करके सीट एलॉटमेंट लिस्ट डाउनलोड कर लेना है।
- यह डाउनलोड कर लेते हैं तो ओपन करके आप सभी उम्मीदवार लोगों को Alloted College का नाम चेक कर लेना है।
- तथा उस कॉलेज / संस्थान में जाकर अपना नामांकन सुनिश्चित करा लेना है।
Useful Links
1st Merit List 2025 Download Link | LINK 1 || LINK 2 (PDF OUT) |
Seat Allotment Letter Download Link | LINK 1 || LINK 2 |
1st Merit List 2025 Notice Download Link | Click Here |
WhatsApp Follow | Telegram Join |
Official Website | Visit Here |