PPU PG Admission 2025 Online Apply

PPU PG Admission 2025 Online Apply – Required Documents & Much More Updates

Facebook
WhatsApp
Telegram

PPU PG Admission 2025 Online Apply – फाइनली पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय द्वारा M.A एमएससी एमकॉम में नामांकन के लिए इसका ऑफिशल नोटिस दिनांक 12 जुलाई 2025 को जारी कर दिया गया है जानकारी देना चाहूंगा सभी उम्मीदवार को आप लोग का ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन रिलीज कर दी गई है पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय द्वारा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसके अनुसार आप सभी का ऑनलाइन आवेदन नामांकन के लिए 13 जुलाई 2025 से शुरू हो रही है वहीं पर इनका अंतिम तिथि फिलहाल 28 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गई है प्रथम मेरिट 1 अगस्त 2025 की जाएगी पूरी जानकारी दीजिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा

PPU PG Admission 2025 -27 OverAll

niversityPatliputra University Patna
ArticlePPU PG Admission 2025
TypeAdmission
Course PG (MA,MSC,BMCOM)
Session2025-20297
PPU PG Admission 2025 Online Apply Start From13 July 2025
PPU PG Admission 2025 Online Apply Last Date28 July 2025
Semester1st
Admission Apply ModeOnline Mode

PPU PG Admission 2025 Online Apply – Official Notice

दोस्तों ऑफिशल नोटिस जारी कर दिया गया है ऑफिस से नोटिस नीचे दे रहा हूं देख लीजिए उसमें साफ-साफ सभी जानकारी बताई गई है कब से आवेदन होगा कब तक आवेदन खत्म होगा-

PPU PG Admission 2025 Online Apply - Official Notice
PPU PG Admission 2025 Online Apply – Official Notice

PPU PG Admission 2025 Online Apply – Required Documents

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी पोस्टग्रेजुएट में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाह रहे हैं तो यह सभी दस्तावेज लगेगा देख लीजिए-

मैट्रिक सर्टिफिकेट (10वीं प्रमाण पत्र)
➤ जन्म तिथि (Date of Birth) के प्रमाण के रूप में

इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट (12वीं प्रमाण पत्र)
➤ शैक्षणिक योग्यता के लिए

स्नातक (UG) मार्कशीट और सर्टिफिकेट
➤ जिस विषय में आप PG करना चाहते हैं उसका UG होना अनिवार्य है

कैरेक्टर सर्टिफिकेट (Character Certificate)
➤ पिछली संस्था/कॉलेज द्वारा जारी

स्थानांतरण प्रमाण पत्र (Migration Certificate)
➤ अन्य विश्वविद्यालय से आने वाले छात्रों के लिए

आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
➤ बिहार के स्थायी निवासी के लिए

जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
➤ SC/ST/OBC वर्ग के लिए (अगर लागू हो)

आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
➤ आरक्षण या छात्रवृत्ति के लिए

फोटो और हस्ताक्षर (Passport Size Photo & Signature)
➤ ऑनलाइन आवेदन में अपलोड करने हेतु

ID प्रूफ (कोई एक मान्य पहचान पत्र)
➤ आधार कार्ड / वोटर ID / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड

ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
➤ आवेदन प्रक्रिया के दौरान OTP और सूचना के लिए

PPU PG Admission 2025-27 Online Apply Step By Step Process

PPU PG Admission 2025 Online Apply करना चाहते हैं तो नीचे बताई गई सभी स्टेट को इस तरह से फॉलो कीजिए-

  • सबसे पहले पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ppup.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर PG Admission 2025 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नए यूजर के रूप में रजिस्ट्रेशन करें, जिसमें नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्म तिथि और कैप्चा भरना होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
  • अब उसी यूजर आईडी और पासवर्ड से पोर्टल में लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण, पता और कोर्स चयन से जुड़ी जानकारी भरें।
  • इसके बाद जरूरी दस्तावेज जैसे मैट्रिक, इंटर, ग्रेजुएशन की मार्कशीट, फोटो, सिग्नेचर, जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो), आवासीय और आय प्रमाण पत्र अपलोड करें।
  • इसके बाद ऑनलाइन मोड (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग) से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • भुगतान सफल होने पर पेमेंट रिसिप्ट सेव करें। अब अंतिम बार पूरी जानकारी जांचें और “Final Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन सबमिट होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म और शुल्क भुगतान रसीद का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।

उपरोक्त बताई गई सभी स्टेप को फॉलो करके आप सभी विद्यार्थी PPU PG Admission 2025 Online Apply आसानी के साथ कर पाएंगे।

Useful Links

PG Admission Online Apply LinkLink 2 || Link 3 (Soon)
Official Notice For PG AdmissionClick Here
Official Website of PPUVisit Now
Join Our Telegram ChannelJoin Now

Leave a Comment