Purnea University UG Admission 2025 -जैसा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा 4 वर्षीय स्नातक कोर्स शैक्षणिक सत्र 2025 – 29 में दाखिला के लिए नोटिफिकेशन निकाला गया था, लेकिन सीट और कुछ अन्य कारण से नामांकन नोटिस को रद्द कर दिया गया। अब वहीं पर आप लोग का फिर से दोबारा नोटिस जारी कर दिया गया है।
स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए दिनांक 14.06.2025 से 23.06.2025 तक निर्धारित किया गया है समर्थ पोर्टल पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा।
Purnea University UG Admission 2025
जी हां, जानकारी देना चाहूंगा। आप लोग का चारों से स्नातक कोर्स, बीए बीएससी, बीकॉम। नामांकन के लिए नोटिफिकेशन आप लोग का जारी किया जाएगा, जिसकी पूरी जानकारी नीचे बता दे रहा हूं। आप लोग नामांकन किस प्रकार से कर पाएंगे और क्या-क्या दस्तावेज लगेगा? कितना रुपया शुल्क लगेगा और सीट कौन सा, कॉलेज पर कितना उपलब्ध है? सब कुछ देख पाएंगे।
Purnea University UG Admission 2025 Summary
University
Purnea University Purnia
Tittle
Purnea University UG Admission 2025-29
Name Of The Course
UG CBCS (B.A, B.Sc & B.Com)
Course Duration
4th Year (4 वर्षीय स्नातक कोर्स)
Course Session
2025-29
Online Admission Start Date
14 June 2025
Online Admission Last Date
23 June 2025
1st Merit List Out Date
July 2025
1st Merit List Admission Date
July 2025
Admission Apply Mode
Online
Admission Mode
Offline
Official Website
https://purneau.ac.in/
ऑनलाइन आवेदन में आवश्यक दस्तावेज़ – Purnea University UG Admission 2025
बीए बीएससी बीकॉम 4 वर्षीय स्नातक कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो यह सभी दस्तावेज लगेगा आप लोग देख लीजिए यह सभी दस्तावेज को अभी से तैयार रखें.
आवेदन शुल्क (Fee Details) – Purnea University UG Admission 2025-29 Apply Fees
वर्ग (Caste Category)
शुल्क (Fee)
सामान्य / ओबीसी / ईबीसी / बीसी (पुरुष व महिला)
₹600/-
एससी / एसटी (पुरुष व महिला)
₹300/-
स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 नामांकन के लिए नीचे दिए गए आठ कॉलेज को मिलेगा मान्यता है-
कटिहार जिला :-
◉ अलहज नईमुद्दीन शाहिदी कॉलेज कटिहार,
◉ लवकुश डिग्री कॉलेज प्राणपुर कटिहार
◉ सीमांचल डिग्री कॉलेज कटिहार पूर्णिया जिला
◉ पूर्णिया के स्कॉलर्स डिग्री कॉलेज बीकोठी
◉ सनराइज पूनम वीरेन्द्र डिग्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन डगरूआ
अररिया जिला
◉ केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा
किशनगंज जिला
◉ महात्मा गांधी मेमोरियल डिग्री कॉलेज किशनगंज
◉ इंसान डिग्री कॉलेज किशनगंज
Purnea University UG Admission 2025-29 Online Apply Process
Purnea University UG Admission 2025 अप्लाई के लिए जो बता रहे हैं, सभी बातों को फॉलो कीजिए और ऐसे अप्लाई कर पाएंगे।
नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से इसके ऑफिशल साइट पर प्रवेश करें। लिंक नीचे उपलब्ध है। डायरेक्ट क्लिक करके जा सकते हैं।
एडमिशन वाला पेज पर क्लिक करते ही आप लोग पंजीकरण वाला पेज पर जाएंगे, जहां पर आप लोग को अप्लाई पर क्लिक कर देना है।
अब यहां पर आप लोग अप्लाई बटन पर क्लिक करते ही एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने में दिख जाएगा जिसमें आपका नाम लास्ट नेम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी जन्मतिथि पासवर्ड खुद से बनाएंगे फिर रजिस्टर्ड कर लेंगे.
अब पंजीकरण फार्म को अच्छी तरह से ध्यानपूर्वक फुल कर लीजिएगा आईडी पासवर्ड बनाने के बाद रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कर लीजिएगा
फिर आईडी पासवर्ड बनाने के बाद दोबारा से लॉगिन करना है लोगिन करने के बाद अपना सभी जानकारी दर्ज करेंगे फिर अंत में सभी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करेंगे
फाइनल सबमिट पर क्लिक करेंगे ऑनलाइन के माध्यम से पेमेंट शुल्क जमा कर देंगे और इसका रिसीविंग अपने पास सुरक्षित रख लेंगे
फिर मेरिट लिस्ट का इंतजार करना है पहली मेरिट लिस्ट नहीं आएगा तो दूसरा मेरिट लिस्ट का इंतजार करना है
उपरोक्त बताई गई सभी स्टेप को फॉलो करके आप सभी विद्यार्थी पूर्णिया यूनिवर्सिटी एडमिशन 2025 के लिए आवेदन दे पाएंगे
तो नीचे आप लोग को टेबल पर सभी कॉलेज का नाम लिख दिया गया है और कौन सा कॉलेज में कौन सा विषय के लिए कितना सीट उपलब्ध है, आप लोग देख लीजिएगा, किसी भी कॉलेज में अअगर आप लोग नामांकन लेना चाह रहे हैं और 4 वर्षीय स्नातक कोर्स करना चाहते हैं, तो आप लोग सीटों की संख्या को जरुर चेक करें।