Bihar ITI Counselling 2025

Bihar ITI Counselling 2025 : बिहार आईटीआई काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द होगा शुरू, यहां से कर रजिस्ट्रेशन

Facebook
WhatsApp
Telegram

Bihar ITI Counselling 2025 : नमस्कार दोस्तों बिहार राज्य के रहने वाले वे सभी कैंडिडेट जो बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) द्वारा आयोजित की गई ITICAT 2025 के परीक्षा में सफलता हासिल कर चुके हैं वह कहीं ना कहीं बेसब्री से Bihar ITI Counselling Date 2025 की प्रतीक्षा कर रहे होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस काउंसलिंग के द्वारा छात्र-छात्राओं अपने पसंदीदा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( ITI ) तथा ट्रेड में दाखिला आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। ऐसा खबर सामने निकल कर आ रहा है कि जल्द से जल्द Bihar ITI Counselling 2025 की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा,

तथा इससे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर रैंक कार्ड डाउनलोड कर लेना है।

Bihar ITI Counselling 2025 : Overview

Board Nameबिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB)
Examination NameITICAT 2025
Post NameBihar ITI Counselling 2025
CategoryCounselling Proct
Result Out Date02 July 2025
Online Counselling Registration Start18 जुलाई 2025
Choice Filling & Locking24 जुलाई 2025
Registration ModeOnline

काउंसलिंग की समय-सारणी:

  • 1. रैंक कार्ड जारी: पहले से वेबसाइट पर उपलब्ध
  • 2. सीट मैट्रिक्स प्रकाशित: 15 जुलाई 2025
  • 3. ऑनलाइन चॉइस फिलिंग प्रारंभ: 18 जुलाई 2025
  • 4. चॉइस फिलिंग और लॉक करने की अंतिम तिथि: 24 जुलाई 2025
  • 5. प्रथम राउंड का सीट आवंटन परिणाम: 31 जुलाई 2025
  • 6. अलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड (1st राउंड): 31 जुलाई – 6 अगस्त 2025
  • 7. दस्तावेज़ सत्यापन व नामांकन (1st राउंड): 3 अगस्त – 6 अगस्त 2025
  • 8. द्वितीय राउंड सीट आवंटन परिणाम: 14 अगस्त 2025
  • 9. अलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड (2nd राउंड): 14 अगस्त – 19 अगस्त 2025
  • 10. दस्तावेज़ सत्यापन व नामांकन (2nd राउंड): 17 अगस्त – 19 अगस्त 2025

निर्धारित किया गया योग्यता

  • मूलनिवासी बिहार का चाहिए
  • 10वीं कक्षा पास होना चाहिए ( गणित तथा विज्ञान विषय परीक्षा में शामिल होना चाहिए )
  • 14 वर्ष न्यूनतम उम्र ( कुछ ट्रेड हेतु 17 वर्ष चाहिए )
  • परीक्षा में पास होना चाहिए।

काउंसलिंग हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

आप सभी उम्मीदवार को Bihar ITI Counselling 2025 के लिए अपने पास में महत्वपूर्ण दस्तावेज को तैयार कर लेना है, जो लिस्ट के माध्यम से नीचे निम्नलिखित है:-

  • ITICAT 2025 का एडमिट कार्ड और रिजल्ट/ रैंक कार्ड
  • 10वीं कक्षा का सर्टिफिकेट के साथ मार्कशीट
  • बिहार राज्य का निवास प्रमाण पत्र
  • यदि लागू है तो जाति प्रमाण पत्र
  • इनकम का प्रमाण पत्र
  • एक फोटो कॉपी आधार कार्ड का
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • सीट आवंटन का पत्र
  • बायोमेट्रिक फॉर्म के साथ ही वेरिफिकेशन स्लिप इत्यादि

दाखिला हेतु लगने वाला वार्षिक शुल्क

सभी उम्मीदवार का जैसे ही ITI Counselling 2025 प्रक्रिया पूरा होता है तथा इसके आधार पर सरकारी आईटीआई या निजी आईटीआई प्राप्त होता है तो किस में कितना शुल्क लगेगा वार्षिक तौर पर यह निम्न है:-

निर्धारित किया गया आईटीआई का प्रकार 1 वर्ष में लगने वाला शुल्क
सरकारी आईटीआई में1500 रुपया से लेकर 3000 रुपया

निजी आईटीआई में10000 रुपया से लेकर 50000 रुपया
अगर हॉस्टल शुल्क लागू है तो लगने वाला शुल्क1000 रुपया से लेकर 5000 रुपया

Step By Step Procces For Bihar ITI Counselling 2025 Registration

  • Bihar ITI Counselling 2025 के लिए सबसे पहले तो BCECEB के वेबसाइट पर चले जाना है।
  • जाने के बाद काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन करना है।
  • इसमें रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य मांगी गई संपूर्ण जानकारी को सही-सही भर देना है।
  • इसके बाद आपको अपना पसंद का ट्रेड के साथ ही साथ आईटीआई कॉलेज का चुनाव कर लेना है।
  • चॉइस लॉक करना काफी ज्यादा जरूरी है।
  • अन्यथा आपका प्राथमिकताएं मान्या नहीं दिया जाएगा।
  • प्रथम राउंड जुलाई 2025 के अंत में अनुमानित बताया जा रहा है।
  • सीट आवंटन के पश्चात आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना जरूरी है
  • निर्धारित सेंटर पर दस्तावेज का सत्यापन करना अनिवार्य है।
  • फीस जमा करके अंत में दाखिला सुनिश्चित करना आवश्यक है।

USEFUL LINKS

Online Choice FilingOnline Choice Filing
Counselling Notice 2025 DownloadClick Here ( Release )
Rank Card DownloadClick Here
Join FastWhatsApp || Telegram
Official WebsiteVisit Kare

Leave a Comment