Patna University UG Admission 2025-29 : दोस्तों 12वीं पास हो चुके जितने भी छात्र एवं छात्राओं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहते हैं और यह पढ़ाई को पूरा करने के लिए पटना यूनिवर्सिटी में अगर एडमिशन लेना चाहते हैं तो उनके लिए आज का यह पोस्ट महत्वपूर्ण होने वाला है हम आप लोगों को विस्तार से इस लेख के द्वारा Patna University UG Admission 2025-29 के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
पटना यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट (बीए, बीएससी, बीकॉम) सत्र 2025-2029 के लिए एडमिशन हेतु ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने की प्रक्रिया को कब से चालू किया जाएगा इसकी विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से देने वाले हैं साथ ही एडमिशन के लिए डॉक्यूमेंट से लेकर शुल्क और अन्य जानकारी भी विस्तार से बताएंगे ताकि एडमिशन के लिए फॉर्म आसानी से भर सके.
Patna University UG Admission 2025-29 के एक नजर
यूनिवर्सिटी | पटना यूनिवर्सिटी, बिहार |
पोस्ट | Patna University UG Admission 2025-29 |
कैटेगिरी | ऐडमिशन |
सेमेस्टर और सत्र | प्रथम सेमेस्टर और 2025-2029 |
कोर्स का नाम | बीए, बीएससी, बीकॉम ( अंडर ग्रेजुएट के तहत आने वाले सभी कोर्स) |
एडमिशन आवेदन कब से शुरू होगा | अप्रैल 2025 |
एडमिशन आवेदन अंतिम | जल्द देंगे |
योग्यता | किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए |
Patna University UG Admission 2025-29 Online Apply Link | क्लिक करें |
Patna University UG Admission 2025-29 : पटना यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन एडमिशन सत्र 2025-29 की पूरी जानकारी देखें!
Patna University UG Admission 2025-29 पूरी जानकारी हम आप लोगों को इस पोस्ट के द्वारा हिंदी में देंगे ताकि आप एडमिशन के लिए बेहद ही आसानी से फॉर्म भर सके साथ ही साथ एडमिशन का फॉर्म भरने पर प्रक्रिया को अप्रैल 2025 के महीने से चालू कर दिया जाएगा एवं इसके लिए नोटिफिकेशन को जल्द पटना यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किया जाएगा.
अगर आप लोग पटना यूनिवर्सिटी बीए, बीएससी, बीकॉम सत्र 2025-2029 सेमेस्टर 1 में नामांकन लेना चाहते हैं तो नामांकन से जुड़ी कोई भी खबर सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ जाए एवं नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन के डायरेक्टर नीचे देंगे
नामांकन के लिए शुल्क और डॉक्यूमेंट
Patna University UG Admission 2025-29 की नामांकन शुल्क और डॉक्यूमेंट की जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं.
- नामांकन शुल्क कितना लगेगा:-
- नामांकन के लिए सभी को ₹1100 शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करना होगा.
- नामांकन हेतु महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट:-
- उम्मीदवार का आधार कार्ड
- उम्मीदवार का पढ़ाई का सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- लागू होने पर जाति प्रमाण पत्र
- एवं अन्य वह डॉक्यूमेंट जो कॉलेज के द्वारा मांग की गई हो
Read Also-
- Munger University UG Admission 2025-29 : नोटिफिकेशन, आवेदन तिथि, डॉक्यूमेंट और योग्यता देखें
- Magadh University UG Admission 2025-29 : आवेदन प्रक्रिया नामांकन तिथि संपूर्ण प्रक्रिया देखें
- LNMU UG Admission 2025-29 : देखिए नामांकन से संबंधित विस्तृत जानकारी यहां पर सटीक भाषा में
- Rajasthan Pashu Parichar Result 2025 – ऐसे कर पाएंगे परिणाम चेक डायरेक्ट लिंक के माध्यम से
How To Apply Patna University UG Admission 2025-29
Patna University UG Semester 1 Admission 2025-29 के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कैसे करें इसकी संपूर्ण जानकारी निम्नलिखित है.
- इस यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर आना है.
- “Notice” क्षेत्र में दिए गए “Patna University UG Admission 2025” बटन पर क्लिक कर लेना है.
- दिशा निर्देश पढ़ लेना है.
- प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है.
- आवेदन फार्म में व्यक्ति का जानकारी और पढ़ाई की जानकारी भरना है.
- डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है.
- शुल्क भुगतान करके सबमिट करना है.
क्विक लिंक
Online एडमिशन लिंक ( जल्द ) | विज्ञापन लिंक जल्द |
My Social Media Account | Join WhatsApp | Join Telegram |