Bihar Police Exam Cancel News 2023

Bihar Police Exam Cancel News 2023-बिहार पुलिस परिक्षा हुआ रद्द? जाने पूरी जानकारी आगे क्या होगा पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Police Exam Cancel News 2023- जैसा की आप सभी को पता ही होगा की  बिहार में एक बड़ी भर्ती निकालकर आई थी जिसमें पोस्ट की संख्या 21391 थी । जिसमे  आप लोग को 1 अक्टूबर, 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को बिहार पुलिस की परीक्षा आयोजित की जानी है। जो की दो शिफ्टो में एक्जाम होनी है जो हाल में एक बहुत बड़ी घटना सामने निकल कर आ रही है जो एक्जाम 01 अक्टूबर को हुई उसमे कई छात्र छात्राओ मीडिया सूत्रों द्वारा एक बहुत बड़ी सनसनी फैल रही है जिसमें आप सभी छात्राएं का जो एक अक्टूबर को दोनों शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की गई थी बिहार पुलिस की परीक्षा पेपर वायरल की खबर निकलकर आ रही है

बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 1 अक्टूबर को दो पाली में आयोजित किया गया था और आपको बता दें कि इस परीक्षा को आयोजित होने से पहले यानी की परीक्षा शुरू होने से पहले ही क्वेश्चन पेपर वायरल हो गया था इसी को मध्य नजर रखते हुए आयोग के माध्यम से बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रद्द कर दिया है साथी आपको बता दें कि बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 1 अक्टूबर को आयोजित किया गया था और यह परीक्षा कैंसिल कर दिया गया है अब नया तिथि जल्द ही प्रकाशित किया जाना है

बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 1 अक्टूबर को दो पाली में आयोजित किया गया था और आपको बता दें कि इस परीक्षा को आयोजित होने से पहले यानी की परीक्षा शुरू होने से पहले ही क्वेश्चन पेपर वायरल हो गया था इसी को ध्यान में  रखते हुए (CBCS) आयोग के माध्यम से बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रद्द कर दिया हैBihar Police Exam Cancel News 2023

साथी आपको बता दें कि बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 1 अक्टूबर को आयोजित किया गया था और यह परीक्षा कैंसिल कर दिया गया है अब नया तिथि जल्द ही प्रकाशित किया जाना है

Bihar Police Exam Cancel News 2023

Bihar Police Exam Cancel News 2023-बिहार पुलिस परिक्षा हुआ रद्द? जाने पूरी जानकारी आगे क्या होगा पूरी जानकारी

[su_note note_color=”#080808″ text_color=”#fff52a” radius=”2″]अगर आप सभी छात्राएं 1 अक्टूबर को परीक्षा में सम्मिलित हुए थे चाहे वह प्रथम शिफ्ट हो या द्वितीय शिफ्ट हो दोनों में आप लोगों का परीक्षा रद्द करने के लिएBihar Police Exam Cancel News 2023

उपरोक्त विषय के संबंध में कहना है कि केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 01.10.2023 को सम्पन्न हुई है। इस परीक्षा से संबंधित परीक्षा के दौरान परीक्षा की तिथि से पूर्ण साल्वर गैंग / कदाचार / अनियमितता के संबंधित सभी प्रतिवेदित काण्डो को प्राथमिकी की प्रति एवं जन्ती सूची की प्रति कल दिनांक 03.10.2023 के पूर्वाहन 11:00 बजे तक आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना में ईमेल एवं विशेषदूत के माध्यम से भेजा जाना सुनिश्चित किया जाय।[/su_note]

उपरोक्त वर्णित तथ्यों के आलोक में पर्षद के द्वारा दिनांक 01.10.2023 (रविवार) को हुई दोनों पालियों की लिखित परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ-साथ दिनांक 07.10.2023 (शनिवार) को निर्धारित तृतीय और चतुर्थ पालियों तथा दिनांक 15.10.2023 (रविवार) को निर्धारित पंचम एंव षष्ठम् पालियों की लिखित परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है सभी पालियों (प्रथम से पठ पाली तक) की लिखित परीक्षाओं की नई तिथि एवं समय के संबंध में अलग से सूचना पर्षद की बेवसाईट www.csbc.bih.nic.in एवं समाचार पत्रों माध्यम से दी जाएगी 

Bihar Police Exam Cancel News 2023 –बिहार में 21391 सिपाही पदों के लिए पहले दिन रविवार को राज्य भर में परीक्षा हुई। इस दौरान पटना, सारण, बक्सर, समस्तीपुर, जमुई, लखीसराय, जमुई, बेगूसराय सहित एक दर्जन जिलों में 100 से अधिक को गिरफ्तार किया गया। इनमें 70 से अधिक सॉल्वर हैं। वहीं, पटना में पकड़े गए 6 में से 5 परीक्षार्थियों के पास मिली आंसर-की में सही उत्तर है। दो पाली में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए सीएसबीसी की ओर से 5.95 लाख प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं।

Bihar Police Constable Answer Key 2023-बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल आंसर की का इंतजार होगा खत्म, पढ़े पूरी रिपोर्ट जाने क्या क्या रहने वाला है कट ऑफ

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से पहली अक्टूबर को राज्य के 529 केंद्रों पर परीक्षा हुई। पटना के कंकड़बाग थाना के रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज से छह परीक्षार्थियों को आंसर-की से नकल करते पकड़ा गया। सेकंड शिफ्ट में गिरफ्तार छह अभ्यर्थियों में से पांच के पास से बरामद आंसर-की प्रश्नपत्र के सही उत्तर से मैच कर गया। पुलिस आंसर- की जब्त कर उसकी जांच कर रही है। वहीं रामकृष्णा नगर के भूपतिपुर के एक परीक्षा केंद्र से चार स्कॉलर पकड़े गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पांच परीक्षार्थियों के पास से जो आंसर-की मिली है उसके उत्तर प्रश्नों के सही जवाब हैं। हालांकि पसंद की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इधर, द्वारिका कॉलेज में गिरफ्तार रवि रंजन कुमार, रजनीश कुमार, अरविंद कुमार, रौशन कुमार, मनु कुमार, विमल कुमार के खिलाफ केंद्राधीक्षक के लिखित आवेदन पर कंकड़बाग थाना में केस दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार यूपी, बिहार और हरियाणा के परीक्षा माफियों ने खेल किया है। थानेदार रविशंकर सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों के पास से आंसर-की बरामद किया गया है। केंद्राधीक्षक ने इन सभी परीक्षार्थियों का ओएमआर शीट और प्रश्नपत्र पुलिस के हवाले किया है। अब पुलिस इसकी जांच करेगी।

Bihar police si bharti 2023 : बिहार पुलिस दरोगा 1275 पदों पर भर्ती इस दिन से आवेदन शुरू

परीक्षा दौरान पटना, सारण, बक्सर, समस्तीपुर, लखीसराय, जमुई, बेगूसराय सहित एक दर्जन जिलों में 100 से अधिक अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें 70 सॉल्वर है। इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट, प्रिंटर, अभ्यर्थियों के नाम की लिस्ट व अन्य सामान बरामद किए गए। जबकि, जमुई में सॉल्वरों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से बॉकी-टॉकी व अन्य सामान बरामद हुए हैं। ये लोग प्रत्येक परीक्षार्थी से 15 लाख रुपए की डिमांड कर चुके थे।

Bihar Police Exam Cancel News 2023

नशे में मजिस्ट्रेट ड्यूटी करने पहुंचे सहार के अंचलाधिकारी गिरफ्तार सिपाही परीक्षा में सहार के अंचलाधिकारी दयाशंकर झा को गर्ल्स स्कूल परीक्षा केंद्र का मजिस्ट्रेट बनाया गया था। ड्यूटी के दौरान ये शराब के नशे में थे। जांच में अल्कोहल की पुष्टि हुई। फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।अगर आप सोच रहे है की  Bihar Police Exam Cancel News 2023 पूरी एक्जाम कैंसिल होंगे

DateSubject
11-09-2023Important Notice: Regarding Bihar Police Constable Written Exam Scheduled on 01.10.2023 (Sunday), 07.10.2023 (Saturday), 15.10.2023 (Sunday) e-Admit Card and Instruction of OMR for Convenience of Candidates of Advt. No. 01/2023. Bihar Police Constable Admit Card 2023Bihar Police Constable Admit Card 2023

:: Click on this Link to download e-Admit Cards

Important Links

Direct Admit Card Download Link 
Click Here 
Bihar Police Constable Answer Key 2023Check Here
Sample Omr Click Here
Join Our Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

 इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का  दिल की गहराई से धन्यवाद

   नीचे दिए  सोशल मीडिया आइकन पर क्लिक करके आप सोशल मीडिया से जुड़ सकते हैं

Is Bihar Police exam Cancelled 2023?

Bihar Police Exam Cancel News 2023

In the light of the facts mentioned above, the Board has decided to cancel the written examination of both the shifts held on 01.10.2023 (Sunday). Along with this, the written examinations of third and fourth shifts scheduled on 07.10.2023 (Saturday) and fifth and sixth shifts scheduled on 15.10.2023 (Sunday) are postponed till further orders. All shifts (from first to second shift) Separate information regarding the new date and time of written examinations will be given through the Board’s website www.csbc.bih.nic.in and newspapers.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top