Purnea University Part 2 Exam date 2022-25 :विद्यालय के वह सभी छात्र एवं छात्राएं जिन्होंने द्वितीय खंड पाठ्यक्रम 2022-25 में नामांकन लिए हुए हैं और वह सभी सुचारू रूप से क्लास प्रवेश कर रहे हैं और उन सभी तमाम विद्यार्थियों के मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि Purnea University Part 2 Exam Kab se hoga 2024 तो मैं उन सभी युवा विद्यार्थियों को खुशखबरी के साथ बताने वाला हूं जो की हाल ही में एक ताजा ताजा अपडेट मिली है इसलिए आप सभी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े यहां आप लोगों को सभी जानकारी देने वाला हूं।
दोस्तों मिली जानकारी अनुसार Purnea University Part 2 Exam 2022-25 का परीक्षा फॉर्म 30 मार्च से भरी जाएगी जोकि 27 मार्च को नोटीफिकेशन जारी हो चुकी है। आपको बताना चाहूंगा एग्जाम फॉर्म आप लोगों का 30 मार्च 2024 से 04 अप्रैल 2024 तक भरा जाएगा। ये तिथि विस्तारित करके 10 अप्रैल कर दी गई हैं।
पूर्णिया विश्वविद्यालय पार्ट टू परीक्षा तिथि घोषित परीक्षा आप तमाम विद्यार्थियों का 29 अप्रैल से 16 मई 2024 तक होगी।
Purnea University Part 2 New Exam Date 2022-25
Purnea University Part 2 Exam date 2022-25 Summary
दोस्तों जैसा कि हमने आप सभी को ऊपर जानकारी दिए हैं कि आप लोगों का परीक्षा 29 अप्रैल महीने से आयोजित होगी क्योंकि इलेक्शन भी होने वाली है इसी को देखा हुआ परीक्षा होने में थोड़ा सा देरी हो सकती है वैसे यूनिवर्सिटी से इसका कोई लेना-देना नहीं है फिर भी इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा का आयोजित अप्रैल महीने में ही कराई जाएगी।
और साथ ही साथ आप लोगों का परीक्षा से संबंधित Purnea University Part 2 Exam date 2022-25 जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगी आप लोगों को नीचे दे दूंगा वहां से आप सभी डाउनलोड कर लीजिएगा और एक बात यह है कि आप लोग हमारे सोशल ग्रुप को ज्वाइन कर लीजिए क्योंकि मैं आप लोगों को सोशल ग्रुप में सबसे पहले अपडेट देता हूं।
Part 2 Exam 2024 Date Sheet
30/03/2024 to 04-04-2024
10/04/2024
Part 2 Exam 2024 Admit Cards
April 2024
Part 2 Exam 2022-25
29 April 2024 to 16/05/2024
Part 2 Result 2024
To Be Announced
Purnea University Part 2 Exam Form 2024 & Purnea University Part 2 Exam date 2024
तो मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक बीए बीएससी बीकॉम पार्ट 2 का परीक्षा अप्रैल महीने में आयोजित होगी जिसमें आप लोगों को सबसे पहले ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरने होंगे।
और वहीं पर आप तमाम विद्यार्थियों को बताना चाहूंगा Purnea University Part 2 Exam form 2022-25 का परीक्षा फॉर्म अन्तिम तिथि 10 अप्रैल तक में भरे जाएंगे ।
I'm Ajaz Saba, from Kishanganj Bihar,I am very fond of blogging. And I keep trying to give the best knowledge to all of you from my side and will always give you the correct information first.
Joining me